किडनी के रोगियों के लिए रामबाण प्रयोग ! - A Panacea For Kidney Patients
स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है| अगर आप शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ हैं तो आप अपने आप को खुशकिस्मत समझिए| क्योंकि आज जितनी तेज़ी के साथ पर्यावरण बदल रहा है जिसके कारण हमारे संसाधन पानी, हाव और फसले दूषित हो रही है और इसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ता है| लीवर, हार्ट और किडनी का फेल होना जैसी गंभीर बीमारी अब आम बीमारी की तरह हो चुकी हैं इसका मुख्य कारण दूषित भोजन करना है| किडनी को स्वस्थ रखना काफी हद तक किडनी के रोगी के हाथ में भी होता हैं| अगर शुरुआत से ही सभी किडनी रोगी अपने खानपान पर ध्यान दें और संतुलित डाइट प्लान को फॉलो करें तो आसानी से किडनी की बीमारी को ठीक किया जा सकता है| आज हम आपको किडनी को स्वस्थ रखने के लिए घरेलू उपाय बताने जा रहें जिन्हें फॉलो करने से आप अपनी किडनी को खराब होने से बचा सकते है| कई बार ऐसे होता है कि आपके घर में ही ऐसे खदाय पदार्थ होते है| जो किडनी को स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद होते है| चलिये जानते है कुछ ऐसे ही घरेलू नुख्से जो किडनी के रोगी के लिए रामबाण औषधि साबित हो सकती है| Ayurvedic Kidney Failure Treatment Hospital तरबूज के जूस का सेवन करें:- त...